रायपुर/बलरामपुर : रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा अफसरों को कथित गाली – गलौज करते एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । मछली पालन के लिए पट्टा आवंटन आदेश से नाराज विधायक बृहस्पति सिंह डिप्टी कलेक्टर को गाली देते हुए उस कथित वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है । अब इस मामले में पीड़ित डिप्टी कलेक्टर ने कलेक्टर – एसडीएम से शिकायत की है और प्रक्रियाओं के तहत मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया की बात कही है ।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला दलको झील में मछली पालन के आवंटन पट्टा से जुड़ा है । कलेक्टर कोर्ट के निर्देश के बाद डिप्टी कलेक्टर ने 10 साल के लिए गंगा मछुआ समिति को पट्टा आवंटित किये जाने का आदेश दिया गया । इस मामले में 2019 से विवाद चल रहा था । विरोधी पक्ष की दावेदारी से बीच जब पूर्व के तर्ज पर गंगा मछुआ सहकारी समिति के लिए मछलीपालन का आवंटन पट्टा जारी किया गया तो नाराज विधायक बृहस्पति सिंह ने डिप्टी कलेक्टर को फोन लगाकर कथित तौर पर गाली – गलौज देना शुरू कर दिया।