रायपुर: राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में अफसरों के तबादले किये हैं । संयुक्त संचालक स्तर के तीन अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर प्रशासनिक आधार पर जारी किये गये हैं । जिन अधिकारियों के तबादले किये गये हैं । उनमें उप संचालक हेमंत उपाध्याय को दुर्ग के संयुक्त संचालक कार्यालय से प्रभारी संयुक्त संचालक बस्तर बनाया गयाहै ।वहीं डिप्टी डायरेक्टर जेपी रथी को डीपीआई से प्रभारी संयुक्त संचालक रायपुर और एसके भारद्वाज को संयुक्त संचालक रायपुर से संयुक्त संचालक डीपीआई बनाया गया है।

- ट्रांसफर लिस्ट