Today36garh
टुडे ब्यूरो: भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर आमिर के बीच तलाक हो गया है . जयपुर की फैमिली कोर्ट क्रम -1 ने दोनों के विवाह विच्छेद की डिक्री जारी करने के आदेश दिए हैं . दोनों ने करीब छह माह पूर्व आपसी सहमति से तलाक मांगा था .
मंगलवार को टीना डाबी की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि विवाह विच्छेद के लिए प्रार्थना पत्र पेश किए 6 माह से अधिक का समय हो गया है । पांच साल पहले सेवा में आए डाबी व आमिर की ओर से दायर प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके विचार एक – दूसरे से नहीं मिलते हैं ।इस कारण अब साथ रहना संभव नहीं है ।दोनों ने पारस्परिक सहमति से अलग होने की इच्छा जाहिर करते हुए तलाक की डिक्री जारी करने का आग्रह किया था ।जिसे न्यायालय ने मंगलवार को मंजूर कर लिया ।.कोर्ट ने दोनों की सहमति के बाद तलाक की अर्जी को स्वीकार कर लिया है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज जयपुर ( Jaipur ) के फैमिली -1 कोर्ट में आईएएस अधिकारी अतहर आमिर की तलाक अर्जी पर सुनवाई हुई . सुनवाई के दौरान टीना डाबी और अतहर आमिर मौजूद रहे ।कोर्ट ने दोनों की रजामंदी के बाद डिक्री जारी करने का आदेश दिया ।
2018 में हुई थी शादी- बताते चलें कि टीना डाबी और अतहर आमिर की शादी साल 2018 में धूमधाम से हुई थी . दोनों की शादी का चर्चा पूरे भारत में हुआ था . अतहर आमिर और टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी . टीना डाबी उस साल की टॉपर थीं .