Today36garh
ब्यूरो/स्पोर्ट्स:बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के लिए नए नियम का किया ऐलान , मैच के दौरान यदि किसी भी प्लेयर ने छक्का लगाया तो उस छक्के पड़ने वाली गेंद को फौरन बदला दिया जाएगा।यह अनोखा निर्णय कॅरोना संक्रमण के मद्दे नज़र किया गया है।
इस वर्ष यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे भाग के लिए बीसीसीआई ने कॅरोना संक्रमण के मद्देनज़र एक नए नियम की घोषणा की है । गेंद के स्टैंड में या स्टेडियम के बाहर जाने पर उसे फोर्थ अंपायर द्वारा फ़ौरन बदला जाएगा क्योकि बॉल के स्टैंड में जाते ही दर्शक उसे पकड़ लेते हैं जिसे वापस फील्डर्स को दे दिया जाता है,और फिर बॉलर के पास वही बॉल जाती है,जिससे खिलाड़ियों में संक्रमण का खतरा बना रहता है। पुरानी वाली गेंद को अल्कोहल वाले वाइप्स और / या यूवी – सी से सैनिटाइज़ करने के बाद लाइब्रेरी में रखा जाएगा ।