Today36garh
प्रादेशिक ब्यूरो:भाजपा नेता की पत्नी के साथ गैंगरेप की घटना हुई है । बंगाल में हुई इस घटना के बाद एक बार फिर बवाल मच गया है । इस घटना के बाद भाजपा ने ट्वीट कर बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं ।
अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा , ‘ बंगाल के बगनान में भाजपा कार्यकर्ता की 34 वर्षीय पत्नी को कुतुबुद्दीन मलिक और अन्य ने टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बांधकर बेरहमी से गैंगरेप किया . स्थानीय पुलिस ने शुरू में उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और मामले को हल्का करना चाहती थी . टीएमसी विरोधियों को चुप कराने के लिए रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है ।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना की रिपोर्ट मिलते ही कार्यवाही कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।