देखिए नीरज चोपड़ा के सुनहरे पलों को इन फोटो गैलरी में..
*Tokyo Olympic:अंत भला तो सब भला
Today36garh
टोक्यो टुडे:टोक्यो ओलिम्पिक में भारत का अभियान 7 अगस्त को ही 7 मेडल्स के साथ खतम हो गया था।अब भारत का कोई मैच ओलिम्पिक में नहीं बचा है।लेकिन आज टोक्यो ओलिम्पिक का आखरी दिन है।भारत के नीरज चोपड़ा ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता, जिससे भारत को अपना सातवां पदक जीतने में मदद मिली। यह किसी भी ओलंपिक में भारत का अब तक के सर्वाधिक पदक है। इससे पहले, भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में दो रजत सहित छह पदक जीते थे।
भाला फेंक में भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर लंबी भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता।
जानिए नीरज चोपड़ा को
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स में ऐथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर इस वर्ग में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । मूलतः पानीपत ( हरियाणा ) के 23 – वर्षीय ऐथलीट नीरज भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर भी हैं । उन्होंने 2016 में 86.48 मीटर के थ्रो के साथ जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था । नीरज को 2018 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक में पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की।