ओलंपिक्स विलेज से किया गया बाहर
Today36garh
टोक्यो ओलिम्पिक:भारतीय रेसलर दीपक पूनिया के विदेशी कोच मोराड गेड्रोव को कांस्य पदक मैच के एक रेफरी से हाथापाई करने को लेकर टोक्यो ओलंपिक्स विलेज से बाहर निकाल दिया गया है ।
गौरतलब है कि पूनिया टोक्यो ओलंपिक्स में पुरुषों के फ्रीस्टाइल इवेंट ( 86 किलोग्राम वर्ग ) के कांस्य पदक मैच में सैन मैरिनो के माइल्स नाज़ेम अमीन से हार गए थे । कुछ घंटे पहले गेड्रोव को तुरंत ओलंपिक्स विलेज छोड़ने के लिए कहा गया है ।