Today36garh
रायपुर/रायगढ़:सुकमा बॉय सहदेव दिरदो के बचपन का प्यार का हल्ला अभी थमा नहीं कि अब रायगढ़ मेरी जान(CG13 ZONE) ने सोशल मिडीया में गर्दा मचा दिया है।lलेडी मीडिया वर्क के क्रिएशन में नानयू,श्वेता गिरी गोस्वामी,जी इस पटेल ने एस छत्तीसगढ़ी रेप सांग में बेहद आकर्षक प्रस्तुति दी है।वेस्टर्न डांस में निपुण इन कलाकारों ने सीमित संसाधनों में इस गाने को शूट और एडिट किया है जो निःसंदेह तारीफे क़ाबिल है।इस गाने को रायगढ़ मेरी जान (CG13 zone) का नाम देकर यूट्यूब में लोड किया गया है।जिसके बाद अब तक इस गाने को लगभग 1 लाख लोगों ने सुना और सराहा है।इस रेप सांग के बैक राउंड में रायगढ़ के प्रमुख स्थलों मॉल चौक चैराहों,ऐतिहासिक भवनों ,दार्शनिक स्थलों को भी दिखाया गया है।जिससे इस गाने की लोकप्रियता रायगढ़ के साथ साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के लोगों में भी अच्छी खासी देखी जा रही है।उम्मीद है सोशल मीडिया में छा रहे ये कलाकार जल्द ही इस गाने के माध्यम से धाकड़ रेप सिंगर्स को टक्कर देंगे।