- अच्छी पहल
Today36garh
01August2021
रायपुर/बिलासपुर (अमित मिश्रा) प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्य प्राणी) ने जरूरत पड़ने पर जंगली हाथियों के लिए धान खिलाने के लिए गत दिनों छतीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन रायपुर को रेट के लिए पत्र लिखा था जिस पर विपणन विभाग ने वन विभाग को सम्बंधित जिलों में पहुंचा कर धान देने पत्र लिखा है।
क्यों पड़ी जरूरत
ज्ञात हो कि छतीसगढ़ के रायगढ़ सूरजपुर, अम्बिकापुर ,जशपुर महासमुंद गौरेला बलरामपुर कोरबा में जंगली हाथियों का इन दिनों काफी आतंक है जिसको लेकर वन विभाग चिंतित है। क्योंकि हाथी जनधन को काफी नुकसान पहुंचा रहे है , खेतों में और बयारे में धान की फसल बर्बाद कर रहे है। जिससे हाथियों और ग्रामीणों में आए दिन भिड़ंत होने की ख़बरें मिलती रहती हैं, इसी के फलस्वरूप वन विभाग हाथियों को नियंत्रित करने इनके लिए जरूरत पड़ने पर धान भी खरीदी कर सकती है जिससे हाथियों को जंगल मे ही जगह- जगह धान को रखकर खिलाया जा सके।राज्य विपणन ने धान खरीद का दर 2095.85 रु. में उपार्जन दर पर देने की बात लिखी है। हालांकि राज्य वन विभाग ने अभी तय नही किया है कि कब खरीदेगी।