*चलती कार से युवती को फेंक कर अज्ञात कार सवार फरार..
By:Today36garh
29जुलाई2021
रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी के उरला इलाके में महामाया स्टील के सामने चलती कार से युवती को फेंक कर अज्ञात कार सवार फरार हो गए।चलती कार से युवती को फेंकने की इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई है।
क्या है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग कार में उक्त युवती जिसकी उम्र लगभग 20 से 21 वर्ष अनुमानित हैं को लेकर आए और उसे उरला स्थित महामाया स्टील के सामने फेंककर फरार हो गए ।पीड़ित युवती को बेहोशी की हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया है।
पुलिस युवती से गैंगरेप या अपहरण कर ले जाने की आशंका जता रही है। बहरहाल पुलिस को युवती के होश में आने का इंतजार है।