*मीरा की चांदी:मुझे वो पल सपने की तरह लग रहा है
By:Today36garh
28July2021
Sports /टोक्यो ओलंपिक से रजत पदक जीतने के बाद भारत लौटने पर दीवानगी की हद तक मिल रहे प्यार और स्वागत समारोहों से मीराबाई चानू न तो परेशान और न हैरान हैं। पर एक बात पर उन्हें अब तक विश्वास नहीं हो पा रहा है,,और वो इस वाकये से बहुत ज्यादा रोमांचित महसूस कर रही है।
चानू क्यों हैं रोमांचित:
चानू ने बताया कि रजतपदक जीतने के बाद टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधे उनके मोबाइल पर फोन आया जो मीरा के जीवन के सर्वश्रेष्ठ लम्हों में से एक बन गया है।
दिल्ली लौटने पर मीरा ने मीडिया से इसे शेयर किया है।वो कहती हैं कि प्रधानमंत्री का फोन आना उन्हें अब तक सपने की तरह लग रहा है।
मीरा के मुताबिक थोड़ी देर तो उन्हें ऐसा लगा कि क्या सचमुच उनकी पीएम सर से बात हो रही है, लेकिन जब पीएम ने कहा मीरा आपने कमाल कर दिया..तब उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।ओलिम्पिक गेम्स के दौरान मैरी कॉम से मुलाकात के क्षण भी उनकी समृती पटल पर हमेशा अंकित हो गया है।