*बृहस्पत सिंह मामले में मुख्यमंन्त्री और टी एस सिंह देव आमने सामने..
By:Today 36garh
Update News
रायपुर/छत्तीसगढ़ के सरगुजा विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हुए हमले की गूंज आज विधानसभा में सुनाई दी। उक्त मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। उसके बाद मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आमने सामने आ गए।
टी एस सिंहदेव ने कहा कि: “रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक पर हुए हमले पर जब तक सरकार जांच का आदेश नहीं देती या बयान नहीं देती तब तक वह खुद को इस प्रतिष्ठित सदन का हिस्सा बनने योग्य नहीं रहेंगे।”
यह कहकर अपनी ही सरकार के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सदन का बहिष्कार कर दिया।
कया था मामला:
पिछले दिनों बृहस्पति सिंह कांग्रेस विधायक के काफिले पर कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर तोड़फोड़ की थी।इस हमले में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के रिश्तेदार का नाम सामने आया था। उक्त मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं बृहस्पत सिंह ने आरोप लगाया था कि हमले की वजह या है कि पार्टी का एक गुट उनसे नाराज है।
टीएस सिंहदेव ने कार्रवाई की मांग की थी:
इस घटना पर टीएस सिंहदेव ने पुलिस से कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। सिंहदेव ने कहा था कि जिन लोगों ने इन घटना को अंजाम दिया है पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।