*सेक्स रैकेट संचालित करते 2 ट्रांसजेंडर सहित 4 महिलाएं गिफ्तार..
*जानिये क्या वजह थी सेक्स रैकेट में शामिल चारों महिलाओं की..
By:Today36garh
Update News
ब्यूरो/पालघर: वसई महाराष्ट्र पालघर में एक सेक्स रैकेट में शमीक चार महिलाओं को बचाया गया,कॅरोना की वजह से इन महिलाओं की जॉब चली गई थी।
संजय कुमार पाटिल पुलिस उपायुक्त (जोन 2) ने सोमवार को बताया कि सेक्स रैकेट में शामिल उक्त
चार महिलाओं को वेश्यावृत्ति में धकेलने के आरोप में एक ट्रांसजेंडर समेत दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण पीड़ित महिलाओं की नौकरी चली गई थी।
पुलिस ने बताया कि वसई के पेल्हर खान कम्पाउंड के एक चॉल में 23 जुलाई को छापा मारा गया जहां से यह सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था।शामिल महिलाओं और ट्रांसजेंडरों से मौके पर 2.53 लाख रुपये भी बरामद किया गया।