टोक्यो ओलंपिक गेम्स का पहला गोल्ड मैडल हुआ इस 21 वर्षीय शूटर के नाम.
टोक्यो ओलंपिक गेम्स
By:Today36garh
21 वर्षीय चीनी शूटर चियान यांग ने टोक्यो ओलंपिक गेम्स में का पहला गोल्ड मैडल जीत कर सिलसिले की शुरुवात की ।चियान ने 10 मीटर एयर राइफल के महिला वर्ग के फाइनल में 251.8 का स्कोर कर ओलंपिक के पहला गोल्ड मैडल जीतने का गौरव हांसिल किया।इसी प्रतियोगिता में रसियन शूटर अनास्तानीय ग्लैशिना ने 251.1 अंक अर्जित कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया जबकि स्विट्ज़रलेंड की नीना क्रिस्टन ने 230.6 अंक के आठ ब्रॉन्ज मेडल जीता।