इस शिक्षा सत्र में कुल 1443 विद्यार्थी हुए सम्मिलित:राजेश सिंह
रायपुर : स्कुल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम सिंह टेकाम द्वारा आज उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम रायपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2020 -21 की उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष वर्ष 11 वीं व 12 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.सत्र 2020 -21 की मुख्य परीक्षाए कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्रों को घरों में प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिका प्रदाय कर परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जिसमें विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।
कक्षा उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष अर्थात 11 वीं में कुल 814 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें बालक 499 और बालिकाएं 315 सम्मिलित हुई थी.इसी प्रकार द्वितीय मध्यमा अर्थात 12 वीं में कुल 629 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें बालक 367 और बालिकाएं 262 सम्मिलित हुई थी।चूँकि परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा अतः सारे विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।उत्तर मध्यमा 12 वीं में 479 बालक बालिकाएं प्रथम श्रेणी और 150 बालक बालिकाओं ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया। सर्वाधिक अंक 94.7 प्रतिशत रहा।
परीक्षा परिणाम जारी करते समय स्कुल शिक्षा मंत्री श्री टेकाम, छत्तीसगढ़ विद्यामंडलम रायपुर के सचिव राजेश कुमार सिंह ,सहायक संचालक श्रीमती पूर्णिमा पांडेय ,लक्षमण प्रसाद साहू,सहित संस्कृत विद्यामंडलम रायपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी,प्राचार्यगण उपस्थित थे।