मुंबई। प्रेग्नेंसी सभी महिलाओं के लिए बहुत ही खास होती है। लेकिन प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के दौरान अक्सर महिलाओं का शरीर बेडोल हो जाता है। लेकिन सेलेब मॉम्स इस मामले में बहुत केयरफुल रहती है। वो बहुत जल्दी ही इस वेट को मेंटेन कर लेती ही। हाल ही में एक्ट्रेस शिखा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना ऐसा ही आफ्टर प्रेग्नेंसी वाला बोल्ड रूप दिखाया है जिससे उनके फैंस हैरान हैं।
बता दें कि शिखा आजकल मातृत्व सुख ले रही हैं। हाल ही में उन्हें एक बेटी अलायना हुई हैं जिसकी देखभाल में वे लगी हैं और इस कारण वे शूटिंग नहीं कर रही हैं। लेकिन उनके फैंस बेसब्री से उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
शिखा सिंह हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने प्राइवेट लाइफ से संबंधित चीजों को शेयर करती रहती हैं। शिखा अपनी बेटी अलायना की तस्वीर सबसे ज्यादा पोस्ट करती हैं। शिखा का फैन फॉलोइंग शानदार है। उनके प्रशंसकों को उनके साथ पति करण शाह और बेटी अलाइना की तस्वीर पसंद है और इसे खूब लाइक भी करते हैं। लेकिन ताजा पोस्ट से उनके प्रशंसक उतने खुश नजर नहीं आ रहे।
हालांकि इस तस्वीर पर शिखा की दोस्तों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है। कुमकुम भाग्य की लीड एक्ट्रेस श्रीति झा ने लिखा है अब मैं घर आ जाऊं। एक्ट्रेस अशिता धवन ने लिखा है-बर्निंग फायर।
7 जुलाई को पोस्ट की गई इस तस्वीर में शिखा बेड पर टॉपलेस हैं और फोटोग्राफर के लिए पोज दे रही हैं। यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। इस तस्वीर में शिखा बेड पर लेटी हुई हैं और अपने पेट को आराम दे रही हैं। पिक्चर में शिखा की बैक पूरी तरह से बिना कवर की है. शिखा ने कैप्शन में लिखा है रात की थीम लाल है। दोस्तों के अलावा कई और लोगों ने कमेंट्स दिए हैं लेकिन कई को यह पसंद नहीं आया. एक ने लिखा है यह एक्सपेक्ट नहीं किया था आपसे।