105 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

0

जगदलपुर। जिले के थाना बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेश्वरी वार्ड बैलाबाजार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के द्वारा देशी महुआ शराब का संग्रहण कर विक्रय की सूचना पर बैलाबाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर 04 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 1. मीना लहरे से 26 लीटर, 2. कंवलदई सागर से 25 लीटर, 3. रूपा लहरे से 27 लीटर एवं मनोज कुर्रे से 27 लीटर कुल 105 लीटर देशी महुआ शराब बरामद कर गिरफ्तार चारों आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। जप्तशुदा शराब की अनुमानित बाजार मूल्य 10,500 रूपये आंकी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here