*संस्कृति मंत्री भगत ने विदेशी कलाकारों का किया आत्मीय स्वागत*

0

 

*राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने विदेशी कलाकारों के आने का सिलसिला शुरू*

*न्यूजीलैण्ड, रसिया, टोगा और मोजांबिक के कलाकार पहुंचे छत्तीसगढ़ की धरती पर*

*1 से 3 नवंबर तक आयोजित होगा राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव*

रायपुर, 30 अक्टूबर 2022/संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ की धरती पर पहुंचे न्यूजीलैण्ड, रसिया, टोगा और मोजांबिक के विदेशी कलाकारों का आत्मीय स्वागत किया। मंत्री श्री भगत इन विदेशी कलाकारों की आगुवानी के लिए आज स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने आने के लिए बधाई दी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 23वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव इस साल 1 से 3 नवंबर तक राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगा। राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने विदेशी कलाकारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज न्यूजीलैण्ड, रसिया, टोगा और मोजांबिक के कलाकार छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here