रामदास अग्रवाल की पुण्यतिथि पर 78 वृक्षों का रोपण हुआ

0
रायगढ़। सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. रामदास अग्रवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर नगर में विभिन्न सामाजिक कार्यों का आयोजन किया गया। सेवा कार्यों की श्रृंखला में गर्ल्स कालेज परिसर, रायगढ़ में 78 वृक्षों का रोपण किया गया। रामदास परिवार की ओर से स्व. रामदास अग्रवाल की धर्मपत्नी द्रौपदी देवी, ज्येष्ठ पुत्र सुनील रामदास, कनिष्ठ पुत्र सुशील रामदास, पुत्रवधु कविता, नाती अद्वित अग्रवाल ने वृक्षारोपण किया। रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की नर्सरी में ऊँचे पौधे तैयार किए गए है। इन पौधों को रोपण करने से कम से कम देखभाल की आवश्यकता होती है। रामदास अग्रवाल का कोरोनाकाल में सेवा कार्य करते हुए कोरोना से प्रभावित हुए थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। उन्होंने अंचल के कई वृक्षारोपण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। नगर के लोग उन्हें आदरपूर्वक बाबूजी से संबोधित करते थे। वृक्षारोपण कार्य को गति मिले इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया गया। शहर के गणमान्य नागरिक वृक्षारोपण कार्यक्रम शामिल हुए। गणमान्य नागरिकों में प्रोफेसर डॉ. रंजीत बारीक, सुनील लेंध्रा, आनंद बंसल, रुसेन कुमार, दीपक डोरा, मनोज अग्रवाल, शीला तिवारी, आनंद बेरीवाल, पुरंजन पटेल, मकरंद, चक्रधर पटेल, गुरुपाल भल्ला, सुभाष पाण्डेय,श्रीकांत सोमवार, विकास केडिया, देवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश गोयल, अरुण कातोरे, ज्ञानेश्वर गौतम, मनीष गांधी, पवन शर्मा, डिग्री लाल साहू, नीलकंठ साहू, कमल शर्मा, खूबचंद, दयानंद अवस्थी, राम यादव, मुकेश मित्तल, सुभाष चिराग, शिव तायल, कमल मित्तल, राज कुमार गोड़म, प्रवीण द्विवेदी, सुमित शर्मा, दीपक अग्रवाल, राजेश लक्ष्मी बोरवेल, दिवेश सोलंकी, अधिष रेतेरिया शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here