पार्षद चुनाव से कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महासचिव पद में आये 32 वर्षीय मोहम्मद यासीन मेमन का

0

कहानी अपनी जुबानी
2019 में नगर पंचायत केशकाल के वार्ड क्र 10 से पार्षद चुनाव जीतकर अपने नाम चर्चा में आये व युवा नेता यासीन मेमन अभी हाल की छ.ग प्रदेश युवा संगठन में प्रदेश महासचिव चुनाव में कामयाबी हासिल की है
केशकाल- केशकाल नगर पंचायत की वार्ड क्रमांक 10 बोरगांव से अपने राजनीतिक कैरियर का शुरूवात पार्षद चुनाव बनने वाले 32 वर्षीय कांग्रेस पार्टी की युवा नेता मोहम्मद यासीन मेमन ने प्रथम बार वर्ष 1990 की पार्षद चुनाव में बोरगांव की वार्ड क्रं 10 में जो पहले से भा.ज.पा की गढ रहे यहां से पार्षद चुनाव में अपनी जीत हासिल करते हुए प्रथम बार अपना नाम पार्टी मे चर्चा बनने में कामयाबी हासिल की है, मोहम्मद यासीन मेमन पार्षद नगर पंचायत केशकाल जिला कोण्डागांव छ.ग. ने अपनी कामयाबी का राज मीडिया को जानकारी में बताते हुए महासचिव मोहमद यासीन मेमन ने कहा है कि इनका खानदानी से बडे पापा स्व.गुलाम भाई कांकेर, व मेरे पापा इब्राहिम भाई केशकाल में वर्षो से कांग्रेस पार्टी की समर्पित सिपाही होने के साथ मै गत वर्ष 1990 में नगर पंचायत केशकाल के वार्ड क्रं- 10 बोरगांव से केशकाल विधायक संतराम नेताम एवं पार्टी के अन्य वरिष्ट जनो के आशीर्वाद से मैं पार्षद चुनाव प्रथम बार जीत कर कांग्रेस पार्टी में अपना नाम रोशन करने में कामयाबी हासिल की है I तथा मोहम्मद यासीन मेमन ने आगे जानकारी में बताया की पार्टी के सभी वरिष्ट जनो के सहयोग व सर्मथन के साथ सभी लोगो के आशीर्वाद से वर्ष 2022 में प्रदेश युवा संगठन के चुनाव में प्रदेश युवा महा सचिव बनने में कामयाबी मिली साथ ही है, सन 1990 में पार्षद चुनाव नगर पंचायत केशकाल से जीतकर मेरे वार्ड क्रं 10 बोरगांव केशकाल के वार्डवासियो के सहयोग से विभिन्न विकास कार्यो को पूर्ण करने के साथ वार्डवासियो के हर परेशनियो को समझने का मौका मिलने के साथ पार्षद यासीन मेमन ने वार्डवासियो के दिल में विश्वास बढाने में कामयाबी मिली है प्रदेश युवा संगठन चुनाव में प्रदेश युवा महासचिव की गरिमामय पद में अपना जीत हासिल करने के साथ पार्टी संगठन को ज्यादा सशक्त एवं मजबुती प्रदान करने का संकल्प दोहराया है I उपरोक्त जानकारी मोहम्मद यासीन मेमन प्रदेश युवा महासविच ने मीडिया को जानकारी में बताया है I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here