अप्रांरभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ तथा स्कूलों का निरीक्षण करने दिये गये निर्देश

0

उत्तर बस्तर कांकेर 02 नवंबर 2022ः- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अप्रारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने तथा सड़कों की मरम्मत कार्यों को जारी रखने के लिए निर्देशित किया। जल जीवन मिशन के कार्यों एवं स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिये गये। सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को भी स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जब भी भ्रमण पर जायें तो हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं का आवश्यक निरीक्षण किया जाय तथा शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रयास किये जाये एवं अनुपस्थित विद्यार्थियों के नियमित उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित किया जावे। जिस विषय में बच्चे कमजोर हों, उनके लिए रेमिडियम क्लास लगाई जाय तथा मेरिट योग्य विद्यार्थी को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाए, इसके लिए अतिरिक्त कक्ष में लगाया जा सकता है।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने मुख्यमंत्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया। गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान में गोबर की खरीदी, उससे वर्मी कंपोस्ट का निर्माण एवं विक्रय, मल्टी एक्टिविटी, गौमूत्र से ब्रह्मास्त्र का निर्माण एवं उसका विक्रय इत्यादि की भी समीक्षा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अधिक से अधिक पशुपालकों को गौठान में गोबर बेचने के लिए प्रेरित करने के निर्देश उनके द्वारा जनपद सीईओ को दिये गये। महात्मागांधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत रोजगार मूलक कार्यों में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की भी नियमिति रूप से मॉनिटरिंग की जाय। ग्राम पंचायतों के वसूली प्रकरण में कार्यवाही करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया। हैण्डपंप एवं बोर के खूले हुए गड्ढ़ों को भरने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों एवं पटवारियों के माध्यम से इसका सत्यापन कराया जाय। लाख पालन करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर कांकेर एस अहिरवार, अपर कलेक्टर अंतागढ़ चन्द्रकांत वर्मा, वनमण्डलाधिकारी कांकेर जावध श्रीकृष्ण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन सहित सभी एसडीएम, जिला प्रमुख अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here