चिकित्सालयों मे दिया गया आग बुझाने का प्रशिक्षण

Estimated read time 1 min read

उत्तर बस्तर कांकेर 05 जनवरी 2023 :- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा जिला चिकित्सालय और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विभाग अलबेला पारा कांकेर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिला सेनानी नगर सेना द्वारा अग्निशामक यंत्र से अग्नि सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।    प्रशिक्षण में बताया गया कि अग्निशामक यंत्र का उपयोग किस तरह आग बुझाने में की जाती है एवं आग लगने से कैसे बुझाया जाता है।
अग्निशामक केन्द्र प्रभारी शत्रुघन सिन्हा, फायरमैन विनोद रावटे, सुखचंद कश्यप, फायर वाहन चालक गोविंद जैन, हवलदार, नगर सेना भोजुराम हिरवानी, सैनिक दिलेश नागराज फरस कवाची नरेश नेताम, लुकेश दर्रो, गोवदिं गोस्वामी, प्रकाश चौधरी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. टीकू सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. संजय बसाक, डॉ. अन्नू इक्का, डॉ. मेहन्त नाग, डॉ. मनीष जैन, डॉ. अनूप पदमवार एवं अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours