कृषि अधोसंरचना के विकास के लिए बढ़ाएं वित्तीय सुविधाएं: कलेक्टर चंदन कुमार

Estimated read time 0 min read

जगदलपुर, 03 जनवरी 2023/ जिले में कृषि अधोसंरचनाओं के विकास के लिए वित्तीय सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा दिए गए।  बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में कृषि एवं सहयोगी विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नाबार्ड सहित कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में केन्द्र और राज्य शासन द्वारा संचालित कृषि विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा की गई। बैंकों द्वारा किसानों को दी जाने वाली ऋण सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। प्रगतिशील किसानों को कृषि उत्पादों को संरक्षित रखने के लिए प्रसंस्करण इकाई, कोल्ड स्टोरेज आदि की स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही मिलेट मिशन की सफलता के लिए इनसे संबंधित गतिविधियों को भी शामिल करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे तथा कृषि, उद्यानिकी विभाग व मंडी बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours