नारायंणपुर की घटना बाद प्रशासन एवं पुलिस द्वारा बरती जा रही है खास सतर्कता

Estimated read time 1 min read

केशकाल – नारायंणपुर में दो गुट के बीच उत्पन्न हुये विवाद के बाद उपजे अशांति को मद्देनजर रखते  हुये  केशकाल में भी प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा ऐहतियातन सतर्कता बरती जा रही है । इस कडी मे 3जनवरी प्रशासनिक एवं  पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और 4 जनवरी को भी अधिकारियों ने एक सांथ अपनी अपनी वाहन से एक सांथ निकलकर नगर भ्रमंण किया । उल्लेखनिय है की कोंडागांव जिला के केशकाल बडेराजपुर धनौरा तहसील क्षेत्र में भी धर्मातरंण को लेकर ग्रामवासियों में ब्याप्त क्षोभ रोष उभरकर समय समय पर सामने आ चुका है ।

स्थानिय प्रशानिक अधिकारियो में शंकर लाल सिन्हा एसडीएम, आसुतोष शर्मा तहसीलदार के अलावा अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारियों में एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री, विनोद साहू थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस बल द्वारा बरती गयी सजगता सक्रियता एवं दूरदर्शिता के चलते उपजने वाले विवाद का त्वरीत निदान कर लिये जाने से अभी तक किसी प्रकार की अवांछनिय परिस्थिती उत्पन्न होने का अवसर नही दिया गया । जिस प्रकार से अभी भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा सतर्कता बरती जा रही उसकी आम जन द्वारा सराहना की जा रही है ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours