दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण हेतु शिविर का आयोजन

Estimated read time 1 min read

उत्तर बस्तर कांकेर 03 जनवरी 2023 :- भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जबलपुर द्वारा जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु विकासखण्ड अंतागढ़ एवं भानुप्रतापपुर में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। जनपद पंचायत अंतागढ़ अंतर्गत सेल बीएसपी अस्पताल में 18 जनवरी बुधवार को, बीएमएफ कैम्प बील्डिंग अंतागढ़ में 19 जनवरी गुरूवार को और जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत संबलपुर में 20 जनवरी शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु चिकित्सकों की टीम उपलब्ध कराया जाकर दिव्यांगजनों को चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करना तथा उपचार एवं अग्रिम उपचार की व्यवस्था कराने का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग को सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन तथा यूडीआईडी कार्ड हेतु दस्तावेज एकत्रित करना तथा पात्रता अनुसार शिविर स्थान में सहायक अंग उपकरण, कृत्रिम अंग उपकरण हितग्राहियों का चिन्हांकित करना और जनपद पंचायत अंतागढ़ एवं भानुप्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार तथा अधिक से अधिक दिव्यांगजनों, पेंशन हितग्राहियों को शिविर स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था करना एवं भोजन, टेंट, पानी, सेनेटाईजन तथा अन्य आवश्यक सम्पूर्ण व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours