पैनल अधिवक्ता एवं रिटेनर अधिवक्ताओं के लिये स्कील इंप्रूविंग प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Estimated read time 1 min read

बेमेतरा 26 दिसम्बर 2022-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशन में ’’स्टेट प्लान ऑफ एक्शन, 2022’’ के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा पैनल अधिवक्ता एवं रिटेनर अधिवक्ताओं के कौशल संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर, श्री पंकज सिन्हा प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) बेमेतरा, श्रीमती मोनिका जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट बेमेतरा, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा श्रीती कामिनी वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समिति साजा में नियुक्त पैनल अधिवक्ताओं एवं रिटेनर अधिवक्ताओं को स्कील इंप्रूविंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।   न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण में बताया गया कि न्यायालय रथ के दो पहियों में से एक महत्वपूर्ण पहिया अधिवक्तागण होते है। जिनमें से प्राधिकरण में आने वाले जरूरतमंद गरीब पक्षकारों को विधिक सलाह एवं सहायता देने हेतु ऐसे ही अधिवक्ताओं की आवश्यकता होती जो सेवा भाव एवं समर्पण भाव से अपने अनुभव के आधार पर ऐसे पक्षकारों की सहायता करें। प्राधिकरण के अधिक्वता अपने व्यक्तिगत न्यायालयीन कार्य के अतिरिक्त अपना बहुमूल्य समय प्राधिकरण में आने वाले जरूरतमंद पक्षकारों को देते है उसके लिये सभी न्यायाधीगण ने उनकी सराहना की। अध्यक्ष द्वारा पेनल अधिवक्ताओं को सेवा भाव से पक्षकारों के प्रकरण में पैरवी करने प्रेरित किया और अधिक से अधिक विधिक सेवाओं का प्रचार प्रसार करने के लिये प्रोत्साहित किया। उक्त अवसर पर पैनल अधिवक्ता श्री विनय किशोर सिंह, श्री दीपक तिवारी, श्री सोहन निषाद, श्री सोहन निषाद श्री प्रसून शुक्ला, श्री बलराम साहू, श्री संजय राजपूत श्री केशव नामदेव श्री राजेश शर्मा श्री लाल बहादुर शर्मा, श्री रविशंकर श्रीवास्तव, श्री प्रदीप शर्मा, श्री मूलचंद शर्मा, श्री दिनेश साहू एवं अधिवक्ता संघ के लिपिक उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours