औद्योगिक क्षेत्र लखनपुरी में उद्योग स्थापना के लिए भूमि आबंटन हेतु आवेदन आमंत्रित

Estimated read time 1 min read

उत्तर बस्तर कांकेर 14 दिसम्बर 2022ः- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर द्वारा चारामा तहसील के ग्राम लखनपुरी में औद्योगिक प्रयोजन के लिए कुल 53.30 हेक्टेयर भूमि में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है, जिसे विभिन्न साईज के 215 भूखण्डों में विभाजित की गई है, जिनमें से 25 भूखण्ड विभिन्न उद्योगों के लिए आबंटित किये जा चुके हैं।
औद्योगिक क्षेत्र में संतृप्त श्रेणी के उद्योगों (अपात्र उद्योग) जैसे एल्कोहल, डिस्टलरी एवं एल्कोहल पर आधारित बेवरेजेस, आरा मिल (सॉ मिल), सभी प्रकार के पेलिथिन बेग, प्लास्टिक के डिस्पोजेबल उत्पाद, पान मसाला, गुटखा, सुपारी एवं तंबाखू आधारित उद्योग, स्लाटर हाउस (बूचड़ खाना), पैक्ड ड्रिंकिग वाटर, कोल एवं कोक ब्रिकेट, कोल स्क्रीनिंग (कोल वाशरी को छोड़कर), चूना निर्माण, चूना पाउडर, चूना चिप्स, डोलोमाईट पाउडर एवं समस्त प्रकार के मिनरल पाउडर, एसबेस्टस एवं उस पर आधारित उद्योग, लेदर टैनरी, सभी प्रकार के उत्पादों की रिपैकिंग उद्योगों को छोड़कर एवं अन्य प्रदूषण रहित उद्योगों की स्थापना के लिए भूखण्ड चयन, आबंटन हेतु सीएसआईडीसी रायपुर की वेबसाईट 
 www.csidc.in द्वारा ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आबंटन पश्चात् सामान्य वर्ग के उद्यमी को प्रति हेक्टेयर 28.00 लाख भू-प्रब्याजि शुल्क तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमी को प्रति हेक्टेयर 01 रूपये भू-प्रब्याजि शुल्क लिया जावेगा एवं संधारण शुल्क प्रतिवर्ष लिया जावेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कांकेर में उपस्थित होकर तथा दूरभाष नंबर 73542-59889 एवं 79873-10248 में संपर्क किया जा सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours