हैदराबाद मेंबीआईएस और एनएमडीसी ने  किया संयुक्त रूप से एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

Estimated read time 1 min read

हैदराबाद। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), नई दिल्ली और एनएमडीसी लिमिटेड ने  संयुक्त रूप से शुक्रवार को हैदराबाद में एनएमडीसी मुख्यालय में “शोध और उद्योग में सिविंग एवं साइजिंगके  महत्व विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थानों, उपकरण निर्माताओं और उद्योग के स्?टेकहोल्डरों ने भाग लिया। संगोष्ठी में खनन, धातु विज्ञान, कृषि, भवन निर्माण सामग्री (सिविल इंजीनियरिंग), सीमेंट उद्योग, फार्मास्युटिकल उद्योग, खाद्य और पेय, नैनो प्रौद्योगिकी, पेंट और पिगमेंट उद्योग पाउडर धातुकर्म के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भारत भर से सेमिनार में भाग लिया। श्री के वी राव, प्रमुख, बीआईएस, हैदराबाद ने उपस्थित प्रतिभागियों  का स्वागत किया। डॉ. आर. पी. सिंघल, अध्यक्ष, सीईडी 55, बीआईएस ने संगोष्ठी की थीम पेश की। उन्होंने सीईडी 55 के तहत आने वाले विभिन्न भारतीय मानकों के बारे में जानकारी दी। श्री दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन), एनएमडीसी लिमिटेड संगोष्ठी के मुख्य अतिथि थे। श्री मोहंती ने अपने सम्बोधन में विभिन्न उद्योगों में आकार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 3-डी प्रिंटिंग, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, इमेज प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग और नैनो टेक्नोलॉजी जैसी भविष्य की प्रौद्योगिकियों की गुणवत्ता पूरी तरह से पाउडर के आकार तथा  आकार वितरण पर निर्भर है। उन्होंने विभिन्न उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न कच्चे माल के आकार के उदाहरण भी दिए। बीआईएस के डॉ. आर.पी. सिंघल ने कहा कि भारत द्वारा अपनाए जाने वाले मानक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं और यह भी बताया कि बीआईएस मानकों को वेबसाइट से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। सीईडी 55 के भारतीय मानकों पर व्याख्यान देने के लिए उद्योग, अनुसंधान और उपकरण निर्माण के तकनीकी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था। बीआईएस, एनएमडीसी, सीएसआईआर-आईएमएमटी, एआईएमआईएल, एआरसीआई, रेड्डी लैब्स, एसोसिएट सोपस्टोन कंपनी और चैंपियन मैन्युफैक्चरिंग के विशेषज्ञों ने प्रतिनिधियों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा किया।  डॉ. जी वी राव डीजीएम (ख.सं.), एनएमडीसी लिमिटेड, तकनीकी समिति सदस्य सीईडी 55, बीआईएस ने नवीनतम कार्यों और सीईडी 55 तकनीकी समिति के बीआईएस मानकों के संशोधन के बारे में जानकारी दी। डॉ. मनोज कुमार रजक, सदस्य सचिव, सीईडी 55, बीआईएस, नई दिल्ली ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का अभार एवं धन्यवाद किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours