सिन्धु भवन में तनाव मुक्ति प्रबन्धन शिविर का आयोजन 10 को

Estimated read time 0 min read

जगदलपुर (बी.एन.एस) । सिन्धी पंचायत की महिला टीम सुहिणी सोच के तत्वावधान में एक दिवसीय तनाव मुक्ति प्रबन्धन शिविर का आयोजन 10 दिसंबर शनिवार शाम 04 से 06 बजे तक सिन्धु भवन में किया जायेगा। नगर के सभी समाज की युवतियों एवं महिलाओं से निवेदन इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आकर सरल जीवन जीने की कला जरूर सीखे। सुहिणी सोच टीम अध्यक्षा पुष्पा मनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के जाने के पश्चात हर वर्ग तनाव से जूझ ही रहा है, समाज में लगातार बढ़ती आत्महत्या, नशे की तरफ रुझान चिंता का विषय है, हर पांच में से एक व्यक्ति तनावग्रस्त, मानसिक रोग, अनिद्रा, डिप्रेशन, इंजाइटी, जैसे रोगों से जूझ रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए सिन्धु भवन में 02 घंटे का तनाव मुक्ति प्रबंधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तनाव मुक्ति प्रबन्धन शिविर आयोजन प्रभारी चन्द्रा देवी नोतवानी ने बताया जीवन को खुशहाल तरीके से जीने के नुस्खे, सांस लेने की तकनीक, सूक्ष्म व्यायाम और ध्यान करने की विधि के संबध में मुख्य वक्ता मोहम्मद अमीन लीला अंतर्राष्ट्रीय हैप्पीनेस और लाइफ कोच, आर्ट ऑफ लिविंग, राज्य प्रभारी शामिल होंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours