जी-20 का नेतृत्व प्रत्येक भारतीयों के लिए गौरव का विषय – रमन सिंह

Estimated read time 1 min read

रायपुर (बी.एन.एस) । भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में नरेंद्र मोदी ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि दो दिवसीय बैठक में विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की किस तरह की तैयारी होगी इस पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य रूप से बूथ सशक्तीकरण का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रेरणादायक विषयों पर चर्चा हुई और कोविड-19 के समय किस तरह से पूरा विश्व परेशान था और उस समय केंद्र की भाजपा सरकार ने उन लोगों की मदद की उस पर चर्चा की गई। रमन सिंह ने कहा कि जी-20 का नेतृत्व प्रत्येक भारतीयों के लिए गौरव का विषय है और इसे देश के प्रत्येक नागरिक को खुश होना चाहिए कि भारत को जी-20 का नेतृत्व करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मौका मिला। रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक भारत श्रेष्ठ भारत को लेकर आगे चल रहा है और पार्टी का यह लक्ष्य है कि भारतवर्ष की लाखों वर्ष पहले की संस्कृति जो चलती आ रही है उसे सच्चे मन से आगे बढ़ाते हुए देश किस तरह से प्रगति करें इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार गांव के सुदूर और खासकर बॉर्डर के इलाक वाले गांव को मुख्यधारा से कैसे जुड़ा जाए इस पर भी पाटले अधिकारियों की बैठक में मुख्य रूप से चर्चा किया गया। रमन सिंह ने कहा कि देशभर में अगल-अगल राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और कल दिल्ली में नगर निगम चुनाव थे और आज गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान जारी है इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 लोकसभा की तैयारियों पर चर्चा भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्य विषय रहेगा। बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी। रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा पार्टी की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष और महासचिव भी शिरकत कर रहे है। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। साथ ही राज्य विधानसभा चुनावों के अगले दौर की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा और चल रही विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाली इस राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में आगामी राज्य विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श और मंथन किया जाएगा। रमन सिंह ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे वहीं, इस बैठक में दिल्ली के प्रभारी भी एमसीडी चुनाव से जुड़ी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। गौरतलब है कि अगले साल यानी 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड जैसे राज्यों में चुनाव होना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours