संभागायुक्त दुर्ग संभाग   कावरे ने किया पाटन अनुविभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण

Estimated read time 1 min read

-सर्किल नोट बुक का संधारण नही पाए जाने पर रोकी वेतन वृद्धि
दुर्ग  /आज दिनांक 30 नवंबर को संभाग आयुक्त दुर्ग संभाग श्री महादेव कावरे द्वारा पाटन अनुविभाग अंतर्गत कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी पाटन एवं  तहसील कार्यालय पाटन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री कावरे ने सर्वप्रथम तहसील कार्यालय में तहसीलदार न्यायालय में दर्ज प्रकरणों के अवलोकन किया यहां उन्होंने काज लिस्ट हेतु रिकॉर्ड संधारित किए जाने के निर्देश दिए। सभी शाखा में पदस्थ कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट आवश्यक रूप से रखे जाने के भी निर्देश दिए। श्री कावरे ने पटेल के 170 पदों में से केवल 19 पदों पर पटेल नियुक्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शेष रिक्त पदों पर पटेल के शीघ्र नियुक्ति निर्देश दिए साथ ही कोटवार के रिक्त पदों के भी पूर्ति की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। श्री कावरे द्वारा तहसील कार्यालय के समस्त शाखाओं के निरीक्षण किया गया, कानूनगो शाखा में निरीक्षण के दौरान सर्किल नोट बुक का संधारण नही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी श्री विनय कुमार नेताम, कानूनगो के वेतन वृद्धि रोके जाने का निर्देश दिया गया एवं तहसीलदार श्री प्रकाश सोनी को एक माह के भीतर सर्किल नोट बुक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाए तेजी – संभागायुक्त श्री कावरे ने निरीक्षण के दौरान न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पाटन में लंबित पाए गए 210 प्रकरणों एवं न्यायालय तहसीलदार में लंबित पाए गए 579 राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित पीठासीन अधिकारियों को दिए साथ ही निराकृत प्रकरणों को रिकॉर्ड रूम में जमा करने के भी निर्देश दिए। संभागायुक्त ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में अर्थदंड हेतु लंबित लगभग 1.59 करोड़ रुपए की राशि के तत्काल वसूली किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री मनीष कोठरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन, श्री प्रकाश सोनी, तहसीलदार पाटन, श्री आलोक वर्मा, नायब तहसीलदार पाटन एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours