इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं मतदान दलों का किया गया द्वितीय रेण्डमाईजेशन

Estimated read time 1 min read

उत्तर बस्तर कांकेर 25 नवंबर 2022- निर्वाचन प्रेक्षक (सामान्य) डॉ. एम.व्ही. वैंकटेश तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और रिटर्निंर्ग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं मदतान दलों  का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन में 256 बैलेट यूनिट, 256  कंट्रोल यूनिट एवं 256 वीवीपैट मतदान केन्द्रों के लिए आबंटित किये गये। इसके अलावा 103 बैलेट यूनिट एवं 103 कंट्रोल यूनिट और 128 वीवीपैट रिजर्व में रखा गया। इस अवसर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मीरा सलाम, निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्राम का प्रतिनिधि सुमेर सिंह नाग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मारबल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम भी उपस्थित थे।

मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन

निर्वाचन प्रेक्षक (सामान्य) डॉ. एम.व्ही. वैंकटेश, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल की उपस्थिति में आज मतदान दलों का भी द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया, जिसके तहत 250 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल गठित किये गये। प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-01, मतदान अधिकारी क्रमांक-02 और मतदान अधिकारी क्रमांक-03 को शामिल किया गया है। इसके अलावा 62 मतदान दल रिजर्व में रखे गये हैं। मतदान दलों के रेण्डमाईजेशन अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मारबल, जनसंपर्क विभाग के उप संचालक सुरेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours