भालुओ का शहर बना कांकेर, घरों में दुबके लोग

Estimated read time 1 min read

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर  जिले में वन्य जीवों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अब कांकेर शहर में ही लगातार बड़ी संख्या में तेंदुआ और भालू देखे जा रहे हैं. सोमवार को भी कांकेर शहर के आमापारा वार्ड में तीन भालू घूमते नजर आए, जिनमें से एक भालू बकायदा शहर के बीच सड़क को पार करते दिखाई दिया. हालांकि इन भालुओं ने किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचाया, लेकिन कांकेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ अब शहरों में भी बड़ी संख्या में भालुओं के दिखने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि भालू ने दसपुर में राशन दुकान का दरवाजा तोड़ दिया और दुकान के अंदर रखे गुड़ और शक्कर को चट कर नमक को बिखेर दिया. राशन दुकान संचालक ने पहले चोरी का शक जताया था, लेकिन ग्रामीणों ने दुकान के दरवाजे को भालू द्वारा तोडऩा बताया। कांकेर कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि, सोमवार को सुबह कांकेर शहर के आमापारा वार्ड में तीन भालू देखे गए जो वार्ड के गलियों में घूम रहे थे. हालांकि भालू ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन वार्ड में खुलेआम भालू के घूमने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपने-अपने घरों के अंदर दुबक गए. थाना प्रभारी ने बताया कि इन 3 भालूओं में एक भालू रिहायशी इलाके में सड़क के बीचो बीच से गुजर रहा था. हालांकि भालू अभी भी शहर में ही मौजूद है और खाली जमीन के झील में अभी भी छुपे हुए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours