बीजापुर जिले के महिलाओ को रोजगार के अवसर एवं युवाओ को जेसीबी आपरेटर सह हैवी व्हीकल ड्राईवर प्रशिक्षण

Estimated read time 1 min read
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर हुआ गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ


बीजापुर 01 नवम्बर 2022 -छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना का शुभारंभ किया। इस फैक्ट्री के संचालन से जिले के 350 से अधिक महिलाओं प्रत्यक्ष रुप से रोजगार उपलब्ध होगा। शुभारंभ के अवसर विधायक एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन किया। 8 सौ से अधिक महिलाएं उक्त अवसर पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर दिये जाने पर शासन और प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त गारमेंट फैैक्ट्री की स्थापना नीति आयोग एवं जिला खनिज न्याय संस्थान के सहयोग से स्थापित किया गया है और मित्रा कंपनी के साथ अनुबंध किया 
जाएगा है। कच्चा माल कंपनी द्वारा दिया जाएगा जिसे तैयार कर वापस कंपनी को भेजा जाएगा। वस्त्र तैयार करने हेतु आवश्यक सिलाई प्रशिक्षण महिलाएं को दी जा रही है। जल्द ही महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा जिससे आर्थिक रुप से सक्षम होकर परिवार की आर्थिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेगी।
इसके साथ ही 100 से अधिक युवाओं को जेसीबी आपरेटर सह हैवी व्हीकल ड्राईवर प्रशिक्षण का भी शुभारंभ किया गया है। विदित हो कि जिला बीजापुर अंतर्गत रोड़, पुल एवं तालाब ईत्यादि का निर्माण कार्य हो रहा है। जिसके लिए जिले में कुशल जे.सी.बी. आपरेटर कि आवश्यकता है। इस क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध है। जिले के कुशल जेसीबी आपरेटर नही होने के कारण अन्य राज्यों के जेसीबी आपरेटरों से कार्य कराया जा रहा है। इस क्षेत्र में रोजगार की प्रचुर संभावनाओ एवं उचित पारिश्रमिक प्राप्त होने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त होगा। वर्तमान में 100 हितग्राहियों का काउसिलिंग कर 01 नबम्बर 2022 से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। जिसके लिए प्रभारी मंत्री श्री कवाली लखमा ने पहल करते हुए विभाग को निर्देशित किया था उक्त निर्देश के परिपालन में आज राज्योत्सव के अवसर पर जेसीबी आपरेटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उददे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया सहित जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधिगण, डीएफओ, सीईओ जिला पंचायत सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours