आबकारी, उद्योग एवं वाणिज्य कर तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने भोपालपटनम ब्लॉक के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी

Estimated read time 1 min read
भोपालपटनम और मद्देड़ में 58 विकास कार्यों हेतु 15 करोड़ 20 लाख का किया भूमिपूजन

बीजापुर 31 अक्टूबर 2022 -छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी, उद्योग वाणिज्य कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान भोपालपटनम और मद्देड़ में विभिन्न 58 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया उक्त कार्यों की लागत 15 करोड़ 20 लाख रूपये है। जिसके अंन्तर्गत ग्राम पंचायत संगमपल्ली में 12 लाख की लागत से सामुदायिक भवन शेड निर्माण कार्य, 8.50 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर, 12 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य 300 मीटर, ग्राम पंचायत तमलापल्ली मुरकीनार में सड़क निर्माण कार्य 2.50 किलोमीटर 19.96 लाख, सीसी सड़क निर्माण 200 मीटर 8.50 लाख, रूद्रारम में आदिवासी रेस्ट हाऊस जीर्णाेद्वार कार्य 10 लाख की लागत से, बामनपुर एवं देपला में 24 लाख की लागत से 2 सामुदायिक भवन शेड निर्माण कार्य, मुरकीनार सड़क निर्माण कार्य 14 लाख 1.50 किलोमीटर, केसाईगुड़ा में 11 लाख की लागत से स्पॉन पुलिया निर्माण कार्य 3 मीटर, दम्पाया 12 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर, चेरपल्ली 19 लाख की लागत से मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 2 किलोमीटर, 50 लाख की लागत से एनएच 63 से मोदकपल्ली के बीच 10 मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण कार्य, गोरला में 12 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य 300 मीटर और 19 लाख की लागत से मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 2 किलोमीटर, वंगापल्ली में 8.50 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर, कोत्तुर में 24 लाख की लागत से 2 सामुदायिक भवन शेड निर्माण कार्य, भद्रकाली में 20 लाख की लागत से संगम के पास सीढ़ी/निर्मल घाट कार्य एवं इसी तरह सामुदायिक भवन शेड निर्माण कार्य, गुट्टापारा भोपालपटनम में देवगुड़ी एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, चन्दूर सीसी सड़क निर्माण कार्य 300 मीटर, अटुकपल्ली में 2 सामुदायिक भवन शेड निर्माण कार्य, कोत्तापल्ली में सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर, मिनकापल्ली में 2 सामुदायिक भवन शेड निर्माण, मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 2 किलोमीटर एवं 1.50 मीटर के 4 नग स्पॉन पुलिया निर्माण कार्य, पामगल  में मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 2 किलोमीटर, सीसी सड़क निर्माण 300 मीटर एवं सामुदायिक भवन शेड निर्माण कार्य, उस्कालेड़ में सीसी सड़क निर्माण कार्य 300 मीटर एवं सामुदायिक भवन शेड निर्माण कार्य, दम्मूर में मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 2.50 किलोमीटर, नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य चन्दूर, आदिवासी कन्या दुधेड़ा भवन निर्माण कार्य, हाईस्कूल चेरपल्ली को हायर सकेन्डरी में उन्नयन हेतु 5 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, ग्राम पामगल विकासखण्ड भोपालपटनम में संचालित बालक आश्रम पामगल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य भाग 01 एवं 02, ग्राम पोलेम विकासखण्ड भोपालपटनम अंतर्गत कृषक हितग्राहियों 24 नग कृषि पंप विद्युत लाईन विस्तार कार्य, ग्राम अटुकपल्ली विकासखण्ड भोपालपटनम अंतर्गत कृषक हितग्राही को 15 नग कृषि पंप विद्युत लाईन विस्तार कार्य, ग्राम रामपेन्टा विकासखण्ड भोपालपटनम अंतर्गत कृषक हितग्राही को 23 नग कृषि पंप विद्युत लाईन विस्तार कार्य, ग्राम उल्लूर विकासखण्ड भोपालपटनम अंतर्गत कृषक हितग्राही को 12 नग कृषि पंप विद्युत लाईन विस्तार कार्य, ग्राम कोत्तागुड़ा विकासखण्ड भोपालपटनम अंतर्गत कृषक हितग्राही को 12 नग कृषि पंप विद्युत लाईन विस्तार कार्य, ग्राम नलमपल्ली विकासखण्ड भोपालपटनम अंतर्गत कृषक हितग्राही को 6 नग कृषि पंप विद्युत लाईन विस्तार कार्य, ग्राम मट्टीमरका विकासखण्ड भोपालपटनम अंतर्गत कृषक हितग्राही को 12 नग कृषि पंप विद्युत लाईन विस्तार कार्य का भूमि पूजन किया गया।

जल-जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ 50 लाख के नलजल योजना की सौगात – भोपालपटनम ब्लॉक में सिंगल विलेज योजना के अंतर्गत जल-जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना की सौगात दी गई जिसमें ग्राम कुचनुर, रायगुड़ा, सकनापल्ली, रेड्डीपल्ली, सोमनपल्ली, रालापल्ली, कचलाराम, धनगोल, पे-कोतागुड़ा, मुत्तापुर, केसाईगुड़ा, एवं उसकालोड़ शामिल है।
भोपालपटनम प्रवास के दौरान मंत्री श्री कवासी लखमा जी का गाजे-बाजे के साथ जोशीला स्वागत किया गया। हजारों की तादाद में लोगो ने मंत्री श्री लखमा जी को सुना अपने उद्धबोधन में श्री लखमा ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जो कि स्वयं किसान का पुत्र है। खेती-किसानी को बढ़ावा देने विगत चार वर्षों में विभिन्न योजनाएं लायी जिससे किसान आज आत्मनिर्भर बन रहे हैं। किसानों के पास ट्रेक्टर, मोटर साईकिल सहित अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। कर्ज माफी से किसानों के कर्ज का बोझ उतर गया। आज सभी किसान कर्ज के जाल से मुक्त हुए। वहीं समर्थन मूल्य पर 2500 रुपए में धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आर्थिक उन्नति हुई। पर्याप्त सिंचाई के साधन अब किसानों को मिलने लगा है। धान खरीदी की पर्याप्त व्यवस्था करते हुए धान खरीदी केन्द्रों में बढ़ोतरी की गई जिससे किसान आसानी से अपना धान बेच रहें हैं। इसी तरह भूमिहीन कृषि मजदुर योजना से मजदूर वर्ग, गायता, पेरमा, मांझी को आर्थिक सहयोग प्रदाय किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों के सौगात मिलने से कुटरू, मददेड़ जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के आदिवासी बच्चे भी अब अंग्रेजी की पढ़ाई निःशुल्क कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के हर परिस्थिति से मंत्री जी अवगत होते हैं और आवश्यकता पड़ने पर लोगों से मिलने आते हैं। इस अवसर पर विभिन्न हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं के अंतर्गत सामग्री, चेक वितरण किया गया। विभागीय योजनाओं द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का मंत्री जी ने अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका बीजापुर अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, नवनियुक्त युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, खाद्य आयोग के सदस्य श्री इम्तियाज खान, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित जिला जनपद के सदस्य नगरीय निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours